Why blood cells are called corpuscles?
Om Prakash Patidar
रक्त में उपस्थिति लाल एवं स्वेत रक्त कोशिकाओं को कोशिकाएं न कहते हुए लाल तथा स्वेत रक्त कणिकाएं (Corpuscles) कहा जाता है क्योंकि इनमें कोशिकांगों (Cell Organelles) का अभाव होता है।
कणिका (कॉर्पसकल) शब्द एक जीवित कोशिका के लिए एक चिकित्सा शब्द है, जैसे कि लाल रक्त कोशिका। ... रक्त और लसीका कोशिकाएं दोनों को कॉरस्पुअर्स माना जाता है क्योंकि वे शरीर के भीतर तरल में निलंबित होते है, तथा कणों की तरह घूम सकती है।
जीव विज्ञान में, कॉर्पसपर्स कोशिकाएं हैं लेकिन सभी कोशिकाएं कॉरपस नहीं हैं। corpuscles मुक्त घूमने वाले कण हैं, जैसे RBCs WBCs।
चूंकि ये सभी कोशिकायें रक्त में मिलकर कुछ निश्चित जैविक क्रियाओ को संपादित करती है एवं सामूहिकता प्रदर्शित करते हुये कार्य करती है तो इनके समूह (रक्त) को ऊतक कहा जाता है।
इसी कारण सभी कणिकाओं को कोशिका कहा जा सकता है, जबकि सभी कोशिकाएं, कणिकाएं नही होती है।