फुलझड़ी (Sparklet) दीपक/मोमबत्ती से देर से जलती है, जबकि दूसरी फुलझड़ी से जल्दी जल जाती है।

Sparklet burns late with a lamp / candle, while it burns quickly with another sparklet.
Om Prakash Patidar

दीवाली पर हम सभी ने रंग बिरंगी फुलझडी (Sparklet) जरूर जलाई होगी और यह भी याद होगा की जब हमने किसी जलते दीपक की लो (Flame) पर देर तक फुलझड़ी को सटाये रखने के बाद भी जब फुलझड़ी नही जली होगी तो आपके किसी साथी ने अपने फुलझड़ी से आपकी फुलझडी की सटा कर आपकी फुलझड़ी जलाई होगी।
क्या कभी अपके मन मे यह विचार आया है कि ऐसा क्यो होता है।
आइये हम इस पर चर्चा कर लेते है। 
किसी वस्तु को जलने के लिए एक निश्चित ताप की आवश्यकता होती है उस ताप को उस वस्तु का  जवलनताप (Ignition Temperature) कहते है,
फुलझड़ी का जवलनताप लगभग  1600 से 1800 ℃ होता है जबकि दीपक या मोमबत्ती की लो का तापमान 1000℃ तक होता है, यही कारण है कि फुलझड़ी दूसरी फुलझड़ी से तुरंत जल उठती है जबकि दीपक से बहुत देर बाद जलती है।

4 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने