यदि Rh+ रक्त समूह के पुरुष की शादी Rh- रक्तसमूह की महिला से हो जाती है तो उनकी संतान पर इसका क्या प्रभाव होगा?

What is Erythroblastosis fetalis?

Om Prakash Patidar

If a man from Rh Positive blood group gets married to a woman Rh Negative blood group, what will be the effect on their child?
रक्त समूह का पॉजिटिव या निगेटिव होना उसमे उपस्थित Rh फैक्टर के कारण होता है यदि रक्त में यह रीसस फैक्टर है तो उसे पॉजिटिव कहा जाता है यदि नहीं है तो निगेटिव रक्त समूह कहा जायेगा।
       जब किसी Rh पॉजिटिव पुरुष की शादी Rh निगेटिव महिला से होती है तो उनकी पहली संतान Rh पॉजिटिव होगी। (किंतु इसका जन्म सामान्य होगा ) सन्तान के रुधिर से यह Rh फैक्टर प्लेसेंटा द्वारा महिला के शरीर मे ट्रांसफर हो जाता है फलतः महिला के शरीर मे इसके प्रति एंटीबाडी विकसित हो जाते हैं। ये एंटीबाडी दूसरे गर्भाधान में समस्या पैदा करते हैं जिससे गर्भावस्था में ही भ्रूण की मौत होने की सम्भावना रहती है । इस अवस्था को इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis fetalis) कहते हैं। इससे बचने के लिए महिला को इंजेक्शन दिए जाते है जिससे दूसरी सन्तान भी नार्मल पैदा होती है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने