हमारे घरों के सीलिंग फैन में तीन ब्लेड ही क्यों होतें हैं?

Why do our homes have three blades in the ceiling fan?
Om Prakash Patidar
पंखा एक विद्युतचालित युक्ति है। यह गर्मी में हवा को बाहर निकालने (exhaust), शीतन (cooling) या अन्य कार्य करता है। जब पंखा की मोटर घूमती है तब वायुदाब उत्पन्न होता है जिससे वायु का प्रवाह उत्पन्न होता है जिससे हमें ठंडक की अनुभूति होती है। 
हमारे घरों में कई प्रकार के पंखे उपयोग में लाये जाते है जैसे छत पंखा (Celing Fan) टेबल फैन, एग्जॉस्ट फैन, कूलर फैन, कंप्रेसर फैन आदि। इस पंखों में सीलिंग फैन सबसे ज्यादा प्रचलित है। लेकिन क्या अपने कभी ध्यान दिया है कि 
हमारे घरों के ज्यादातर छत पंखे में तीन पंखुड़िया (Blades) ही होती है,जबकि ठंडे देशों में पंखों में चार पंखुडियो के पंखे प्रचलन में होते है। क्या अपने मन भी प्रश्न आता है कि, 
हमारे घरों के सीलिंग फैन में तीन ब्लेड ही क्यों होतें हैं?

भारत में अधिकतर तीन ब्लेड वाले ही प्रचलन में हैं पंखे, ये है जबकि अमेरिका-कनाडा और कुछ अन्य देशों में ये चार से पांच ब्लेड वाले उपयोग किए जाते हैं। इसके पीछे सुंदरता का कारण है या फिर कोई वैज्ञानिक सिद्धान्त? या फिर नई डिजाइन या अलग दिखाने के लिए किया जाता है?
अमेरिका कनाडा सहित ठंडे देशों में पंखा, एसी के पूरक के तौर पर उपयोग किया जाता हैं। इसका उद्देश्य हवा देना होता है, न कि लोगों व कमरे को ठंडक प्रदान करना। 
विवाह या किसी बड़े कार्यक्रम में आपने देखा होगा कि पंडाल में जगह जहग स्टेंडिंग फैन लगे होते हैं उसमे केवल दो ही ब्लेड होते हैं. उनकी रफ्तार भी काफी तेज होती है और वे आवाज के साथ हवा भी बहुत तेज फेंकते है।
दो,तीन,चार तथा पांच ब्लेड वाले पंखों की तुलना करें तो हम पाएंगे कि कम ब्लेड वाले पंखे बहुत तेजी से घूमते है तथा बहुत अधिक दबाव से हवा फेकते है जबकि जितने अधिक ब्लेड होंगे पंखे उतने ही कम गति से घूमेंगे व कम हवा फेकेंगे।भारत में पंखा घर-घर में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लगाया जाता है। हल्का होने के साथ यह तीव्र गति से चलता है और ज्यादा फेकता है। पंखा ज्यादा हवा तभी फेंकता है, जब वह हल्का हो और उसके ब्लेड्स कम हों यही कारण है कि हमारे यहां आमतौर पर तीन से अधिक ब्लेड वाले पंखे उपयोग में नहीं लाये जाते है। इसके साथ ही तीन ब्लेड्स वाले पंखे से बिजली बिल की बचत होती है। कमरा अगर अधिक बड़ा नहीं है, तो ये चारों कोनों तक हवा पहुंचाते हैं। तीन ब्लेड होने के कारण पंखे के ब्लेड का संतुलन भी दुरुस्त रहता है। साथ ही तीन ब्लेड वाले पंखे चार ब्लेड वाले पंखों के मुकाबले कम दाम में मिल जाते हैं।
यही कारण है कि हमारे घरों में ज्यादातर तीन पंखुड़ी वाले पंखे उपयोग में लाये जाते है।
अब जब कभी ऐसा मौका मिले तो, इन बातों को नजदीक से अनुभव कीजिये।।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने