What is Electric Fuze?
Om Prakash Patidar
हम सभी ने विद्युत फ्यूज का नाम जरूर सुना होगा, या हो सकता है हमने फ्यूज को बदला भी होगा। आइये जानते है विद्युत फ्यूज क्या है? यह आवश्यक क्यो होता है?
कई बार बिजली के अनियंत्रित प्रवाह (उतार-चढ़ाव) के चलते विद्युत परिपथ (Circit) में लगा फ्यूज टूट कर विद्युत सप्लाई को रोक देता है। जिससे इलेक्ट्रिक फ्लक्चुएशन के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। विद्युत फ्यूज का उपयोग विद्युत परिपथ तथा उपकरणों की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है। ताकि विद्युत परिपथ में ज्यादा मात्रा में विद्युत धारा प्रवाहित होकर उपकरणों को नुकसान न पहुचा सके। इसे Electric Fuse अथवा Safety Fuse कहा जाता है। विद्युत फ्यूज ऐसे पदार्थ से बना होता है, जिस का गलनांक (melting point) कम होता है। जबकि इसका प्रतिरोध ज्यादा होता है। जब किसी गड़बड़ के चलते electric current निर्धारित सीमा से ज्यादा मात्रा में प्रवाहित हो जाता है, तो यह इलेक्ट्रिक फ्यूज गर्म होकर पिघल जाता है और circuit टूट जाता है। इससे बिजली से होने वाला खतरा टल जाता है।
Keyword: Electric, Safety, Melting Point, Resistance, गलनांक, प्रतिरोध,