मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2020

मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल व स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में मप्र जैव विविधता क्विज 2020 का आयोजन द्वितीय वर्ष भी किया जा रहा है। इस क्विज का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को जैव विविधता व इसके महत्व से परिचित करवाना व उन्हें इसके सरंक्षण हेतु तैयार करना है, इसमे प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र सहभागिता कर सकते है।
इस क्विज में सहभागिता हेतु विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा।
पंजीयन हेतु निर्देश:-हायर सेकेंडरी जहाँ 9 से 12 तक कक्षा संचालित है वहाँ से अलग अलग कक्षाओ से कुल 3 प्रतिभागी पंजीकृत होंगे तथा हाई स्कूल जहाँ 9 व 10 संचालित है वहा से भी 3छात्र/छात्रा पंजीकृत होंगे पर विभिन्न सेक्शन व कक्षाओं से  उन्हें होना अनिवार्य है।जिला स्तर पर अधिकतम 200 टीम सम्मिलित हो सकते है ,पंजीयन पहले आवो पहले पावो की तर्ज पर होगा तथा विद्यालय MPSBB  (मप्र राज्य जैव विविधता बोर्ड  ) के पोर्टल http://mpsbb.nic.in/ पर  पंजीयन कर सकते है।

ऑनलाइन पंजीयन तिथि-
18/08/2020 से 25/09/2020 तक

आयोजन-
जिलास्तर -5/10/2020  
राज्यस्तर -24/10/2020 

पुरुस्कार- (जिला स्तर) 
प्रथम- 3000 रु.
द्वितीय- 2100 रु.
तृतीय- 1500 रु.

पुरस्कार-(राज्य स्तर)
प्रथम 30000 रु.
द्वितीय 21000 रु.
तृतीय 15000 रु. व प्रशस्ति पत्र रहेंगे।

कोविड़-19 के कारण सभी आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म/ऑनलाइन आयोजित होंगे .
जिला स्तर पर आयोजन 5/10/2020 को प्रातः लिखित परीक्षा 9 से 11 बजे तक आयोजित होगी जिसमें चयनित 7 टीमें मल्टीमीडिया राउंड हेतु द्वितीय दौर में शामिल होगी जो दोपहर 2 से 4 बजे तक उसी दिन आयोजित होगा।
जिला स्तर से प्रथम चयनित टीम राज्यस्तर पर आयोजित होने वाली क्विज जो 24/10/2020 को ऑनलाइन/virtual platform पर होगी ,में सहभागिता करेंगे।साथ ही 
अधिक जानकारी व अध्ययन हेतु सामग्री ,मप्र जैव विविधता बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस प्रतियोगिता में पंजीयन व अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करे।

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड

विद्यालय अपना ऑनलाइन पंजियन कैसे करे जानने के लिए क्लिक करे-

ऑनलाइन पंजियन कैसे करे जानने के लिए यहाँ क्लिक यहाँ करे


.

16 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. Good and easy feel to participate in MPSBB QUIZ In different levels

    जवाब देंहटाएं
  2. MadhyaPradesh biodiversity quiz 2020...
    In this district lavel quize we are secured 5th rank in top 7 schools for district level multimedia quiz.
    After than we secured 98/100 marks in district level multimedia quiz-2k20 & got 1st rank in Khargone district.we are also in first rank for gained highest marks in whole madhyapradesh.
    #Govt.Boys H.S.S. Karahi-Padliya(maheswar)

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने