My Village- My Cow

 मेरा गाँव मेरी गाय 🐄


भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारे यहां गाय को पालने का विशेष महत्व है गाय को आर्थिक सामाजिक एवं कृषि कार्य हेतु पाला जाता है आधुनिक समय में गाय की संख्या में गिरावट आने के साथ-साथ इन्हें पालतू पशु के स्थान पर आवारा पशु की तरह देखा जाने लगा है जबकि हम जानते हैं कि गाय का दूध एक संपूर्ण आहार है और प्रत्येक व्यक्ति दूध तो उपयोग करना चाहता है लेकिन गाय को पालने या गाय के संरक्षण की बात से बचना चाहता है।

गाय के महत्व को जानने-समझने के लिए मेरा गांव मेरी गाय गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है इस गतिविधि में आपको अपने आस पास पायी जाने वाली किसी भारतीय (Indigenous) गाय का फोटो लेना है और इस फोटो को आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से अपलोड कर गाय के संबंध में कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर देकर तथा अपलोड की गई जानकारी गाय के संबंध में जानकारी को देखकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


आयोजक- 

1. वैज्ञानिक दृष्टिकोण विज्ञान क्लब  (VP-MP0175) 

कार्यक्रम समन्वयक - श्री ओम प्रकाश पाटीदार, शाजापुर

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, जिला शाजापुर (म.प्र.)

2. इनोवेशन वर्कशॉप विज्ञान क्लब  (VP -MP0167)

कार्यक्रम समन्वयक- श्री शैलेंद्र कसेरा ,आगरमालवा

कमला सागर हायर सेकंडरी स्कूल अटल टिंकरिंग लैब , नलखेड़ा , जिला आगर-मालवा (म.प्र.)

3. अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान क्लब  (VP-MP0168) 

कार्यक्रम समन्वयक - डॉ निधि शुक्ला ,शहडोल

 शास. उ.मा. वि. छतवई जिला शहडोल (म.प्र.)


क्षेत्रीय संयोजक -

डॉ प्रदीप सोलकी ,गुना

डॉ अभिलाषा जैन भांगरे, छिंदवाड़ा

डॉ भारती मालपानी, जबलपुर

डॉ साधना हैंड बैतूल

डॉ ब्रजेन्द्र कुमार गौतम रीवा

श्री फूलचंद शिव, बालाघाट 

श्री राजेश राठौर ,उज्जैन

श्री डी. एन. सुरेश ,ग्वालियर

श्री मोहन रॉय दमोह

श्री सुधांशु वर्मा सीधी 

श्री संजय श्रीवास्तव ,सीहोर

श्रीमती नीतू सिंघई ,सागर

श्रीमती रश्मि नामदेव सिवनी

श्री महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत रतलाम

श्री घनश्याम वरवड़े बैतूल

श्री सुशील दुबे श्योपुर कलां

श्रीमती अद्विता, उज्जैन

श्री राजेन्द्र वर्मा देवास

श्री दिनेश कुम्भकार आगर मालवा

श्री शरद गहलोत नीमच

श्री एल.के.मालवीय देवास

श्री ऋषिराज मिश्रा दतिया

श्री रमाकांत पांडेय ,राजगढ़

श्री के एल दांगी राजगढ़

सुश्री नसीम शेख राजगढ़

श्रीमती जैनब सैफी सेंधवा

श्री केशव वर्मा छत्तीसगढ़



16 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।जिस तरह हम लोग हमारे घर पर कुत्ता या बिल्ली पालते है तो हम लोगो को इसकी जगह पर गाय को पाले।

    जवाब देंहटाएं
  2. If the cow is our mother, we should serve it, then we should say that every living creature should be served, whether it is a cow or any other creature, please repay the loan of living on earth.🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

  3. भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।जिस तरह हम लोग हमारे घर पर कुत्ता या बिल्ली पालते है तो हम लोगो को इसकी जगह पर गाय को पाले। गाय हमें दूध देती है और जिस से आप स्वस्थ रहते हैं और गाय हमारी पूजनीय माता है

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारे इस देश में गाय को माता माना जाता है और कुछ दुष्ट व्यक्ति गाय की हत्या करते हैं और गाय का मांस खाते हैं ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए और गौ हत्या पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  5. भारतीय गाय का दूध अत्यंत गुणकारी तथा गोमूत्र और गोबर भी अनेक प्रकार से औषधि महत्व केहैं

    जवाब देंहटाएं
  6. Bhartiya Sanskriti me mane jata he gay me sabhi devtaao ka bas hota he.athh ye poojniye he aur gay heme sabkush deti he hame dudh gobar aur iske mitral se kai rog ki davai Banti he goner indhan aur Pooja ityadi me upyog karte he aha ye gay poojniye he mata bhi he

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने