विज्ञान मंथन यात्रा (Vigyan Manthan Yatra) 2020-21


मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा मध्य प्रदेश मिशन एक्सीलेंस अभियान (M.P. Mission Excellence) अंतर्गत प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश के प्रतिभावान बच्चो के विज्ञान मंथन यात्रा आयोजित करवायी जाती है।

उद्देश्य--

इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रयोगशालाओं एवं शोध संस्थानों के अवलोकन के साथ विश्वप्रसिद्ध एवं प्रख्यात वैज्ञानिकों के साथ संवाद का अद्वितीय अवसर प्रदान करना है। 

किसको मिलेगा अवसर-

विज्ञान मंथन यात्रा के लिए मध्य प्रदेश के सभी 53 जिलों से कुल 625 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनमें से 100 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर आगामी शिक्षा सत्र से अध्ययन हेतु विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस यात्रा में 55 शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी सम्मिलित  किया जायेगा।

कोन होगा पात्र-

इस यात्रा के लिए मध्य  प्रदेश के स्कूली विद्यार्थी जो कक्षा  8 वी से 12 वी (11 वी एवं 12 वी के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थी) में अध्ययनरत है आवेदन कर सकते है।जिन्होंने  पिछली कक्षा (सत्र 2019-20) में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो। 


यात्रा का कार्यक्रम-

वर्ष 2020-21 की 14वीं विज्ञान मंथन यात्रा जल्द ही शुरू की जावेगी। विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा।


आवेदन कैसे करे-

यात्रा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन उपरांत आवेदन का प्रिंट लेकर विद्यालय के प्राचार्य से अग्रेषित करवा कर सम्बन्धित अभिलेख – अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र के साथ परिषद के पते पर डाक द्वारा प्रेषित करना है। 

आवेदन की अंतिम तिथि 20/11/2020

ऑनलाइन आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स-

  • आवेदक का फोटो 
  • आधार कार्ड
  • पूर्व कक्षा की अंकसूची 
  • जाति प्रमाण पत्र (SC / ST / OBC वर्ग के लिए)
  • BPL Card (गरीबी रेखा के नीचे होने की स्थिति में)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (दिव्यान्गता की स्थिति में)


पालक शिक्षकों का चयन -

विद्यार्थी समूह के मार्गदर्शन के लिए 55 पालक शिक्षकों का भी इस यात्रा हेतु चयन किया जाएगा. यात्रा में भाग लेने के इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाओ को ऑनलाइन आवेदन कर प्रिंट आउट को प्राचार्य से अग्रेषित करवा कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा प्रेषित करना होगा।


ऑनलाइन आवेदन : 

ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए  MP Council of Science & Technology की वेबसाइट  http://mpcost.gov.in पर जाना होगा. 

आप सीधे नीचे  MPCST की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है


आवेदन का प्रिंट आउट कहा भेजे?

विद्यार्थी एवं शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सम्बन्धित दस्तावेजों को अभिप्रमाणित करा कर डाक द्वारा (केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से) निम्न पते पर प्रेषित करना होगा

प्रभारी मिशन एक्सीलेंस,

मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद,

विज्ञान भवन, नेहरू नगर , भोपाल (म. प्र.) पिन – 462003  


आवेदन फार्म तथा योजना सम्बन्धी विस्तृत दिशा निर्देश की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल की वेबसाइट पर विजिट करे

40 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. Sir art wale student ke liye bhi koi yojna honi chahiye ........ Ager nhi
    De sakte to art subject ko band kar dijiye ........

    जवाब देंहटाएं
  2. शिक्षक एवं विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर है

    जवाब देंहटाएं
  3. Sir kya maths wale krskte h apply kuki usme bhi tophysics chemistry hita h? Can they apply for it?

    जवाब देंहटाएं
  4. कक्षा 10 तक सभी जबकि 11 तथा 12 के साइंस (बायोलॉजी तथा मैथ्स) वाले आवेदन क्र सकते है. आवेदन नि:शुल्क है आपका [फोटो 100 MB साइज़ से छोटे होने चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  5. Sir original adharcard gum Gaya hai to copy Vali de sakte hai Kya

    जवाब देंहटाएं
  6. sir mera 95 percent 8th me he but total marks nahi diye to me apply kar sakta hu

    जवाब देंहटाएं
  7. मैं भी विज्ञान मंथन यात्रा करना चाहता हूं

    जवाब देंहटाएं
  8. विज्ञान मंथन यात्रा में हम भी सम्मिलित होंगे

    जवाब देंहटाएं
  9. Sir ji me BHi manthan yatra Karna chahta hu mere parsen 83.73 he

    जवाब देंहटाएं
  10. Sir ji me bhi manthan yatra karna chahta hu mere parsen 83.78 he

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने