My Spices-My Medicines Competition

मेरे मसाले - मेरी औषधि प्रतियोगिता 


हमारे देश में स्वादिष्ट भोजन को परंपरा का अभिन्न अंग माना जाता है. भोजन में स्वाद की बात करे तो मसालों के बिना स्वाद की कल्पना भी नही की जा सकती है. लेकिन क्या मसाले सिर्फ भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए ही जरुरी है या इनका अन्य कोई महत्त्व है?

वास्तव में हमारे मसाले औषधीय गुणों से परिपूर्ण होते है . विशेषकर सर्दी के मौसम में यह मसाले स्वाद के साथ-साथ हमारी रौग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power ) को बढ़ाते है.

मेरे मसाले - मेरी औषधि प्रतियोगिता  में आपको अपने घर में उपलब्ध मसालों के एक प्लान पेपर पर रख कर उसके निकट उन मसालों के औषधीय गुणों को लिख पर मपने मोबाइल से फोटो क्लिक के मसालों से सम्बंधित क्विज में भाग लेकर आपके द्वारा लिए गये फोटो को अपलोड करना होगा.

 यह प्रतियोगिता सभी कक्षाओं के छात्रों , शिक्षकों , अभिभावकों तथा नागरिकों के लिए है. सभी प्रभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेंगे. 


 


आयोजक- आयोजक- 

1. वैज्ञानिक दृष्टिकोण विज्ञान क्लब  (VP-MP0175) 

कार्यक्रम समन्वयक - श्री ओम प्रकाश पाटीदार, शाजापुर

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, जिला शाजापुर (म.प्र.)

2. इनोवेशन वर्कशॉप विज्ञान क्लब  (VP -MP0167)

कार्यक्रम समन्वयक- श्री शैलेंद्र कसेरा ,आगरमालवा

कमला सागर हायर सेकंडरी स्कूल अटल टिंकरिंग लैब , नलखेड़ा , जिला आगर-मालवा (म.प्र.)

3. अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान क्लब  (VP-MP0168) 

कार्यक्रम समन्वयक - डॉ निधि शुक्ला ,शहडोल

 शास. उ.मा. वि. छतवई जिला शहडोल (म.प्र.)


क्षेत्रीय संयोजक -

डॉ प्रदीप सोलकी ,गुना

डॉ अभिलाषा जैन भांगरे, छिंदवाड़ा

डॉ भारती मालपानी, जबलपुर

डॉ साधना हैंड बैतूल

डॉ ब्रजेन्द्र कुमार गौतम रीवा

श्री फूलचंद शिव, बालाघाट 

श्री राजेश राठौर ,उज्जैन

श्री डी. एन. सुरेश ,ग्वालियर

श्री मोहन रॉय दमोह

श्री सुधांशु वर्मा सीधी 

श्री संजय श्रीवास्तव ,सीहोर

श्रीमती नीतू सिंघई ,सागर

श्रीमती रश्मि नामदेव सिवनी

श्री महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत रतलाम

श्री घनश्याम वरवड़े बैतूल

श्री सुशील दुबे श्योपुर कलां

श्रीमती अद्विता, उज्जैन

श्री राजेन्द्र वर्मा देवास

श्री दिनेश कुम्भकार आगर मालवा

श्री शरद गहलोत नीमच

श्री एल.के.मालवीय देवास

श्री ऋषिराज मिश्रा दतिया

श्री रमाकांत पांडेय ,राजगढ़

श्री के एल दांगी राजगढ़

सुश्री नसीम शेख राजगढ़

श्रीमती जैनब सैफी सेंधवा

श्री केशव वर्मा छत्तीसगढ़


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने