World Toboco Day Competition


विश्व तंबाकू निषेध दिवस पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन


तंबाकू इसके अन्य उत्पाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं कैंसर का ज्यादातर कारण तंबाकू ही बनता है लेकिन यह गंभीर चिंता का विषय है कि युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आता जा रहा है । तंबाकू रूपी जहर के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता से तंबाकू विषय पर पोस्टर बनाकर या स्लोगन लिखकर भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के वैज्ञानिक दृष्टिकोण विपनेट विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित की गयी। प्रतियोगिता संयोजक ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को आयोजित किया जाता है इसका उद्देश्य युवाओं छात्र-छात्राओं एवं बढ़ती हुई तंबाकू सेवन धूम्रपान की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तंबाकू एवं बीड़ी सिगरेट के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना है तंबाकू एवं गुटखा बीड़ी सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जन सामान्य को कैंसर और टीबी की बीमारियों से बचाया जा सकता है तंबाकू धूम्रपान के सेवन की रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण हो सके दुनिया में धूम्रपान करने वालों की संख्या बढ़कर 110 करोड हो गई है इतना ही नहीं हर पांच पुरुषों में से एक की मौत धूम्रपान की वजह से होने वाली बीमारियों से हो रही है यह बात एक रिसर्च में सामने आई है धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है नए स्मोकर्स में 89 फीस दी 25 साल तक की उम्र के युवा हैं।तंबाकू का प्रयोग नशे के लिए बीड़ी सिगरेट गुटका पान मसाले के रूप में सेवन किया जाता है जिसमें पाए जाने वाले निकोटीन जैसे कई जहर मानव शरीर में कैंसर जैसी कई अन्य जानलेवा बीमारियों के लिए जिम्मेदार होते हैं ।

प्रतियोगिता के परिणाम

स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम - चंद्रेश जैन 12th
द्वितीय- सोनू चौहान 11th
तृतीय- आयुषी कराड़ा 10th

पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम- शीतल सूर्यवंशी 12th
द्वितीय- सोनू चौहान 11th
तृतीय-रोहित मालवीय 10th

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने