विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में इको क्लब इकाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर द्वारा कोविड प्रतिबंधों के अनुपालन व सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर अनूठी पहल की है।विगत दिनों महामारी के दौर में होने वाली ऑक्सीजन किल्लत से सभी लोग परिचित है पर इस बात से अपरिचित है कि हमारे आसपास प्रकृति में कई ऐसे पौधे है जो हमे ऑक्सीजन देते है व हवा को साफ भी करते है,जैसे पीपल,बरगद,स्नेक प्लांट,रबर,मनी प्लांट,एरिका पाम आदि। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर मे इन पौधों को रोपित करे तो हमारा पर्यावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही आने वाली पीढ़ी इन के गुणधर्मो से भी परिचित होगी।इस अवधारणा पर काम करते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर अपने सभी विद्यार्थियों को 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रोजेक्ट कार्य दे रहा है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने घर पर रहकर तीन-तीन पौधे तैयार करेंगे तथा विद्यालय खुलने पर इन्हें विद्यालय की इको क्लब इकाई को जमा करेंगे। ईको क्लब इकाई इन पौधों का संधारण कर पर्यावरण प्रेमी तथा जनमानस को वृक्षारोपण हेतु निशुल्क उपलब्ध कराएगा ताकि शाजापुर जिला जो शून्य वन वृत वाले शाजापुर जिले में वनीकरण हेतु जनमानस में चेतना का संचार हो सके। ज्ञातव्य है कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में 1000 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत है तथा प्रत्येक छात्र तीन-तीन पोधो के मान से कुल 3000 पौधे जनमानस को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। यह कार्यक्रम प्राचार्य के के अवस्थी के मार्गदर्शन में ईको क्लब प्रभारी ओपी पाटीदार व आशीष जोशी द्वारा संचालित किया जावेगा।
