इनोवेशन वर्कशॉप साइन्स क्लब देश के टॉप 100 में सम्मिलित
विज्ञान प्रसार संस्था के द्वारा विज्ञान जागरूकता क्षेत्र में वर्षभर किये गये कार्यो के सतत मूल्यांकन के आधार पर देश के सक्रिय 100 साइंस क्लब की सूची तैयार की गई। जिसमें नगर के इनोवेशन वर्कशॉप को भी देश के टॉप साइन्स क्लब में शामिल किया गया है। नगर के साइंस क्लब को यह सम्मान बच्चों और नागरिको में विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित किये जाने वाली जागरूकता गतिविधियों के आधार पर प्राप्त हुआ है। यह गौरव मध्यप्रदेश में केवल 6 साइंस क्लबो को ही प्राप्त हुए है। जिसमे चयनित होने यह उज्जैन संभाग का एकमात्र साइंस क्लब है।
देश में विज्ञान के रुचि और जागरूकता पैदा करने के लिये भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार , नई दिल्ली की ओर से किया गया। इसके तहत विज्ञान क्लबों के एक नेटवर्क की शुरुआत की गई। जिसे विज्ञान क्लबों का नेटवर्क विपनेट के नाम से जाना जाता है जो पूरे देश में 3 हजार से भी अधिक साइंस क्लबो को मान्यता प्रदान करता है।
इन्नोवेशन वर्कशॉप के क्लब कोऑर्डिनेटर एवं नीति आयोग के अटल इनोवेशन में मध्यप्रदेश के आरटीओसी शैलेंद्र कसेरा ने बताया कि आजकल जिस प्रकार से विज्ञान एक किताबी विषय और बच्चे रट्टू तोते बन कर रह गये है इन्ही बातों को ध्यान रखते हुए हमने साइंस क्लब की स्थापना हमारे क्षेत्र के बच्चों और आम नागरिकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विज्ञान जैसे तकनीकी विषय के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से थी ताकि आज समाज में व्याप्त अंधविश्वास को स्वयं परख कर सत्यता की जाँच कर सके। इस दिशा में बचपन में बच्चों में व्याप्त अंधविश्वास मिथकों के प्रति जागरूकता पैदा करने और स्कूली बच्चों को नीरस किताबी विज्ञान से प्रैक्टिकल विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से साइंस क्लब टीम के द्वारा कई स्कूलों में साइंस शो किये जा चुके है । आकाश में होने वाली खगोलीय घटनाओं जैसे सूर्य और चंद्रग्रहण , शनि-वृहस्पति संयुमन , सुपरमून आदि के प्रति आकर्षक पैदा करने के उद्देश्य से समय-समय पर इनकी जानकारी , स्थानीय समय के साथ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाती है और इन ग्रहो-चंद्रमा को टेलिस्कोप से दिखाने की निःशुल्क व्यवस्था कमला सागर हायर सेकंडरी स्कूल अटल टिंकरिग लैब के सहयोग से की जाती है।
इनोवेशन वर्कशाॅप क्लब टीम के द्वारा विज्ञान व शिक्षा जगत की विख्यात हस्तियों जिसमें संघ्या वर्मा (साइन्स सेटर ग्वा. भोपाल ) ,डाॅ शेखर साराभाई (तकनीकी अधिकारी, भारतीय मृदा एवं भूमि उपयोग सर्वेक्षण) आलोक माडवगणे (आर्यभट्ट फांउन्डेशन ,सहसचिव) तुषार पुरोहित (आयुका ,पुणे ) ,संयम छाजेड़ (आरएमओसी ,मप्र) ओपी पाटीदार (राष्ट्रीय ICT अवार्डी शाजापुर) , डाॅ निधि शुक्ला (शहडोल) , दिनेश कुम्भकार ,पुष्पेन्द्र गौड़ (आगर मालवा) आदि के मार्गदर्शन मे योजना बनाकर जागरूकता कार्यकमों का आयोजन किया जाता है।
जिसमें कोरोनाकाल में घर पर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के प्रायोगिक अनुभव के लिए मेरा घर-मेरी प्रयोगशाला और पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण विषयो पर एक दूर का दोस्त ( सर्प संरक्षण ) , तितली बचाये -प्रकृति सजाये , मेरा परिवेश-मेरे परिंदे , मेरा गांव-मेरी गाय और मेरे मसाले-मेरी औषधि आदि ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन क्लब के द्वारा किया गया ।
इसके साथ ही कई वर्तमान विषयो जैसे महामारी के दौरान तनाव प्रबंधन , ग्रहण आधारित मिथकों और खगोल विज्ञान , क्रिटिविटी और इन्नोवेशन का जीवन में महत्व आदि पर विषय विशेषज्ञ के साथ ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन यूट्यूब लाइव के द्वारा किया गया ।
बच्चों में अविष्कार और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इंस्पायर अवार्ड मानक , बाल विज्ञान काँग्रेस , पश्चिमी विज्ञान मेला आदि प्रतियोगिता में भी आसपास के जिलो के बहुत से शासकीय-अशासकीय स्कूलो के छात्र-छा़त्रा और शिक्षक साइंस प्रोजेक्ट निर्माण के लिये साइन्स क्लब टीम से समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहते है।
साइंस क्लब के द्वारा क्षेत्र में किये गए इन्ही कार्यक्रमों के मूल्यांकन के बाद ही विज्ञान प्रसार संस्था के द्वारा देश के टॉप साइंस क्लबो में स्थान दिया गया है। जिसका प्रशस्ति पत्र हाल में ही प्रदान किया गया है। अब साइंस क्लब को संस्था के द्वारा संसाधन और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
क्लब के कोऑर्डिनेटर मोहित मोदी ने बताता कि क्लब की इस उपलब्धि के बाद और अधिक जोश और उत्साह के साथ प्रदेश के अन्य स्थानों में भी स्कूलो में साइंस शो और स्टीम वर्कशॉप आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए इन्नोवेशन वर्कशॉप टीम के द्वारा योजना बनाई जाएगी।
Innovation Workshop के फेसबुक पेज के लिए विजिट करे
https://www.facebook.com/innovationworkshop0094/
