Rajgarh Debate Competition Impact of Covid Pandemic on Teaching Learning Environment

विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा साइंस सेंटर (ग्वालियर) द्वारा संचालित विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष YASH (Year of Awareness on Science and Health) के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए “कोविड महामारी का शैक्षिक वातावरण पर प्रभाव” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी कार्यक्रम के क्षेत्रीय समन्वयक ओम प्रकाश पाटीदार तथा जिला नोडल अधिकारी रमाकांत पाण्डे ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड़ पर आयोजित की गयी थी इस प्रतियोगिता के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर, शासकीय मॉडल विद्यालय सारंगपुर, शासकीय हाई स्कूल ढाकौरा, शासकीय हाई स्कूल झंझारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर, शासकीय हाई स्कूल धनोरा के विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक श्री बृजलाल जाटव तथा श्रीमती पूर्णिमा सोनी ने बताया की जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड़ पर 3 मिनिट के नॉन-स्टॉप तथा बिना एडिटिंग से विडियो के आधार पर किया गया था। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ऑफलाइन हार्ड कॉपी में प्रमाणपत्र प्रदान किये जावेंगे।

वाद विवाद प्रतियोगिता के परिणाम-

पक्ष 

प्रथम – रोशन राज, शासकीय मॉडल उमावि सारंगपुर

द्वितीय- हेमराज तंवर शासकीय हाई स्कूल झंझारपुर


विपक्ष 

प्रथम – कुमारी गुड़िया गुर्जर, शासकीय हाई स्कूल ढाकोरा।

द्वितीय- बालचंद तवर, शासकीय उमावि भोजपुर।

द्वितीय -पवन सेन शासकीय उत्कृष्ट उमावि ब्यावरा।

तृतीय- कुमारी प्रियांशी शर्मा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर।

जिले से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर करेंगे सहभागिता-

जिला स्तर से वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष तथा विपक्ष से प्रथम स्तर पर शासकीय मॉडल विद्यालय सारंगपुर के छात्र रोशन राज तथा शासकीय हाई स्कूल ढाकोरा की गुड़िया गुर्जर आगामी दिनांक 01-02 जुलाई को राज्य स्तर पर सेमीफाइनल तथा 5 जुलाई को आयोजित होने वाले फाइनल राउंड के लिए जिले प्रतिनिधित्व करेंगे 


क्या है YASH कार्यक्रम?

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा साइंस सेंटर (ग्वालियर) द्वारा मध्यप्रदेश के राजगढ़ सहित 31 जिलों में कोरोना महामारी से सम्बंधित जागरूकता पर केन्द्रित इस कार्यक्रम अंतर्गत विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो की धारणाओं का आकलन करना, सार्वजनिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा जन संचार गतिविधियों के माध्यम से सभी स्तरों पर जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक देखभाल के लिए लोगो के मध्य विज्ञान की सामान्य समझ को बढ़ाने और व्यक्तिगत स्वच्छता , सोशल डिस्टेंसिंग, और स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिससे लोगो में भय कम हो सके तथा वे स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन शैली को अपना सकें। यह कार्यक्रम गलत धारणाओं , गलत विश्वासो, को स्पष्ट करने और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं द्वारा विधिवत प्रमाणिक ज्ञान के आधार पर प्रथाओं को पेश करने की क्षमता में सुधार लायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने