District Level NCSC 2021 Rajgarh


बाल वैज्ञानिको ने शौध द्वारा बताया कि इस धरती पर सतत जीवन के लिए किस प्रकार विज्ञान आवश्यक है.

बाल वैज्ञानिकों ने बताया कि हम विज्ञान तकनिकी और नवाचार द्वारा हमारे देश को स्वच्छ, स्वस्थ्य और हरित राष्ट्र कैसे बना सकते है.

राजगढ़ . जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर में किया गया कार्यक्रम में 10 से 17 आयु वर्ग के बाल वैज्ञानिको ने अपने द्वारा पिछले 5 माह में किये गये लघु शौध का प्रस्तुकरण वीडियो के माध्यम से करते हुए बताया कि इस धरती पर सतत जीवन के लिए किस प्रकार विज्ञान आवश्यक है.

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोहनलाल गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला अकादमिक समन्वयक रमाकांत पांडे ने किया इस दौरान प्रस्तुत की गयी परियोजनाओ का ऑनलाइन मूल्यांकन श्रीमती निशा मालवीय तथा श्रीमती सुनीता तिवारी द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला राजगढ़ के जिला अकादमिक समन्वयक रमाकांत पाण्डे ने बताया की बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने, उनकी रचनात्मकता को उजागर करने एवं उनकी कल्पना को साकार करने का अवसर प्रदान करती है। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। परियोजना समूह के दो बाल वैज्ञानिको का समूह अपने, मार्गदर्शक शिक्षक, वैज्ञानिक, विज्ञान क्लब के संयोजक, आदि के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक दो वर्ष के लिए चयनित मुख्य कथानक एवं उप कथानक से जुडे हुए विषय पर अपनी परियोजना संपन्न कर विद्यालय, विकासखंड तथा जिला स्तर पर पोस्टर तथा पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते है.

इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य कथानक "सतत जीवन के लिए विज्ञान" पर परियोजना तैयार करने के लिए राजगढ़ जिले के शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के बाल वैज्ञानिको ने साइंस सेंटर की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवाया था. जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों द्वारा सतत जीवन के लिए विज्ञान, सतत जीवन हेतु परितंत्र, सतत जीवन हेतु उचित प्रोद्योगिकी, सतत जीवन हेतु सामाजिक नवाचार, सतत जीवन हेतु निरूपण,विकास,मॉडलिंग एवं योजना बनाना तथा सतत जीवन हेतु पारंपरिक ज्ञान प्रणाली उप कथानकों पर अपनी परियोजनाएं तैयार की थी.


इन सभी पंजीकृत परियोजनाओ का विद्यालय स्तर पर प्रस्तुतिकरण पश्चात् चयनित प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय आयोजन में अपनी परियोजनाओं का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया इनमें से सर्वश्रेष्ठ 4 सिनीयर तथा 1 जूनियर बाल वैज्ञानिक अपने अपने शौधपत्र का वाचन भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में करेंगे.

आयोजन के दौरान विद्यालय के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बाल विज्ञान के क्षेत्रीय समन्वयक ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि  जिले से चयनित पांच सर्वश्रेष्ठ  परियोजना का प्रस्तुतिकरण 8-9 दिसंबर 2021 को होंने वाले राज्य स्तरीय आयोजन में किया जावेगा। जिला स्तर से निम्न बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाएं राज्य स्तर के लिए चुनी गई

(l)- सीनियर वर्ग से-

1. दिलीप वर्मा -जितेंद्र तंवर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ब्यावरा

2. गुड़िया गुर्जर- सुमन दांगी शासकीय हाई स्कूल ढकोरा

3. प्रकाश तंवर - देव सिंह  शासकीय हाई स्कूल झंझाडपुर

4. सपना नागर- पायल नागर शासकीय हाई स्कूल पीपलहेला

(ll)- जूनियर वर्ग से-

1. अनसुईया दांगी- शीतल वर्मा  शासकीय हाई स्कूल ढकोरा

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने