Why Do Dogs Eat Grass?

 कुत्ते घास क्यों खाते हैं?

आपने कभी न कभी कुत्तों को घास खाते देखा होगा, इस दौरान आपके मन में प्रश्न भी आया होगा कि कुत्ता शाकाहारी प्राणी नही है फिर भी यह घास क्यों खाता हैं? क्या कुत्ते भूखे होने के कारण से घास खाते है, जबकि पालतू कुत्तों को उनके मालिक द्वारा पर्याप्त आहार खिलाया जाता है इसके बावजूद भी कुत्ता घास क्यों खाता है? आइये इस प्रश्नों के उत्तर जानते हैं।

पशु विशेषज्ञों के अनुसार कुत्तों का घास खाना सामान्य व्यवहार है। जिस प्रकार से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं द्वारा असामान्य पदार्थ जैसे मिट्टी, चाक आदि खाने को फ़ूड क्रेविंग कहा जाता है ठीक उसी प्रकार से पशुओं द्वारा असामान्य पदार्थो को खाने की घटना को पाइका (Pica अथवा Allotriophagia) कहा जाता है। इस रोग मे पशु अखाध पदार्थो जैसे- गाय, भैस, भेड़ व बकरी द्वारा मिट्टी, गोबर, कपड़ा,चमडा, प्लास्टिक तथा दिवार को चाटना आदि तथा कुत्ते मल, घास, कागज, जूते आदि को खाने लग जाते है। पाइका का मुख्य कारण पशु के आहार मे पोषक पदार्थो  जैसे  नमक, कोबाल्ट, फास्फोरस, आयरन, तथा  प्रोटीन आदि पदार्थ की कमी होना होता है। पाइका पशुओं के पेट मे कीड़ों का संक्रमण होने पर भी हो सकता है। कुत्ते के घास खाने के अन्य कारणों में उनका पेट खराब होने और अपच से राहत पाने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास होता है। कुत्तों द्वारा ठीक से चबाने के बिना घास खाने से गले को गुदगुदी होने के कारण उनको उल्टी हो जाती है जिससे उन्हें अपच से राहत मिल जाती है।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने