Biodiversity Questions


जैव विविधता से संबंधित प्रश्न 

(Biodiversity and Its Conservation)



किसी पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन की मापक इकाई है ? प्रजाति


विश्व में कृषि सहयोग के हिसाब से भारत कौन से स्थान पर है ?
सातवें

विश्व में कुल कितने जैव विविधता तप्त स्थल 

( Biodiversity hotspot ) हैं ?
34

भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
गांगेय डॉल्फिन

अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
22 मई

अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता वर्ष कब मनाया गया ?
2010

आज लगभग कितनी जन्तु प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर हैं ?
4000

कौन - सा जीव भ्रामक धारणाओं के कारण ग्रामीणों के द्वारा मारा जाता रहा है ?
गोयरा

1992 में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
रियो - डि - जिनेरियो

वैज्ञानिक पृथ्वी पर पाए जाने वाली कितनी प्रतिशत प्रजातियाँ पहचान पाए हैं ?
7 %

भारत का विश्व में जैव विविधता स्तर पर कौन-सा स्थान है ?
भारत विश्व के 17 वृहद् जैवविविधता वाले देशों में है ।

ऐसे क्षेत्र जहाँ बहुत अधिक जैवविविधता पाई जाती है , कहलाते हैं ?
तप्त स्थल (Hotspot)

किस वर्ष में विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ का गठन हुआ था ?
1968


वह क्षेत्र जो जैवविविधता से सम्पन्न है , वह है ?
भूमध्य


केरल राज्य किस जैवविविधता तप्त स्थल का क्षेत्र है ?
पश्चिमी घाट

रक्त कैंसर के उपचार में उपयोगी पादप है ?
सदाबहार

भारत सरकार ने 2010 में किस अधिकरण का गठन किया ?
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal)

संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस घोषित किया गया है ?
22 मई को

NBA का पूर्ण नाम लिखिए ।
National Biodiversity Authority ( राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण )


CBD का पूरा नाम क्या है ?
Convention on Biodiversity ( जैवविविधता संधि )

CITES का पूरा नाम लिखिए ।
Convention on International Trade of Endangered Species ( स्थानबद्ध जातियों के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की संधि ) ।

रेड डाटा बुक का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया ?
विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ ( IUCN )

किस पक्षी का यौनवर्द्धक माने जाने पर अधिक शिकार किया गया ?
गोडावण पक्षी* का ।

*गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड वैज्ञानिक नाम : Ardeotis nigriceps) एक बड़े आकार का पक्षी है जो भारत के राजस्थान तथा सीमावर्ती पाकिस्तान में पाया जाता है। उड़ने वाली पक्षियों में यह सबसे अधिक वजनी पक्षियों में है।

IUCN का पूरा नाम क्या है ?
International Union for Conservation of Nature (विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ )


जैव विविधता पर आधारित प्रश्न (Objective Questions on Biodiversity Quiz)



Q. रेड डाटा बुक किसके आंकड़े उपलब्ध करवाती हैं?

A. लाल पुष्पी पौधों के

B. लाले रंग की मछलियों के

C. विलुप्त पौधों एवं जंतुओं के

D. लाल आंख के पक्षियों के



Right Ans : विलुप्त पौधों एवं जंतुओं के



Q. भारत में अत्यधिक जैव विविधता का धनी क्षेत्र हैं?

A. ट्रांस हिमालय

B. मध्य भारत

C. पश्चिमी घाट

D. उपयुक्त में से कोई नहीं



Right Ans : पश्चिमी घाट



Q. मोलिंग राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

A. असम

B. अरुणाचल प्रदेश

C. मणिपुर

D. मिजोरम



Right Ans : अरुणाचल प्रदेश



Q. टाइगर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री कैलाश सांखला को पदम श्री अवार्ड से कब नवाजा गया?

A. 1970

B. 1971

C. 1972

D. 1973



Right Ans : 1972



Q. कुंभलगढ़ अभयारण्य निम्न में से कौन से जिले में अवस्थित नहीं है?

A. भीलवाड़ा

B. उदयपुर

C. पाली

D. राजसमंद



Right Ans : भीलवाड़ा



Q. रियो डी जेनेरियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन का संबंध है?

A. मृदा की उर्वरकता से

B. प्राकृतिक स्रोतों के सर्वेक्षण से

C. पर्यावरण के संरक्षण से

D. वनीकरण के परिरक्षण से



Right Ans : पर्यावरण के संरक्षण से



Q. कौन सा भारत का पहला बायोस्फीयर रिजर्व है?

A. सुंदरबन

B. नीलगिरि

C. नंदा देवी

D. पचमढ़ी



Right Ans : नीलगिरि



Q. भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

A. हरियाणा

B. छत्तीसगढ़

C. असम

D. उत्तर प्रदेश



Right Ans : छत्तीसगढ़



Q. केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान किस झील पर स्थित है?

A. कोलेरु झील

B. वूलर लेक

C. दल झील

D. लोकटक झील



Right Ans : लोकटक झील


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने