रोंगटे खड़े क्‍यों होते हैं ?

हमारे रोंगटे खड़े क्‍यों होते हैं ?
संकलन
ओम प्रकाश पाटीदार

Why Do Goosebumps Appear On Skin

मनुष्‍य के शरीर पर हजारों लाखों रोएं मांसपेशियां होती हैं जो हमारे शरीर के नर्वस सिस्‍टम से जुडी होती हैं जिसका सीधा संबंध हमारे दिमाग से हाेेता है जब आप कोई डरावनी चीज या काई अच्‍छा संगीत सुनते हैं तो आपके हृदय की धडकन बढ जाती है और सभी अंगों तक ज्‍यादा रक्‍त पहुॅचने लगता है जब ऐसा होता है तो एड्रेनल ग्लैंड (Adrenal Gland) से ऐड्रेनालायन हार्मोंस (Aedrenalayn hormones) निकलता है जिससे मांसपेशियां को अतिरिक्‍त शक्‍ति मिलती है यह अतिरिक्‍त शक्ति किसी भी परिस्थ्ति का सामना करने के लिए दिमाग द्वारा पैदा की जाती है यही शक्ति शरीर के रोएं को भी उत्‍तेजित करती है जिससे शरीर में गर्मी अाती है जिससे हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं  

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने