लिटमस (Litmus) पेपर क्या है?

लिटमस पेपर (Litmus Paper) क्या है?

Om Prakash Patidar

लिटमस (Litmus) एक प्राकृतिक सूचक (Indicator) है। यह पानी में घुलनशील होता है। लिटमस एक प्रकार का रंग (Dye) है जिसे लाईकेन (Lichen) से प्राप्त किया जाता है। लाईकेन (Lichen) फ़ंगस तथा काई (Algae) का संयुक्त रूप है जिनका आपस में सहजीवी संबंध (symbiotic relationship) होता है।
छन्ना पत्र या सोख्ता पत्र (Filter paper) को लिटमस के अर्क (Extract) में में डुबोकर लिटमस पेपर तैयार किया जाता है। लिटमस मूल रूप में बैगनी रंग का होता है तथा इसे बोलचाल की भाषा में लाल रंग का कहा जाता है।
लिटमस पेपर का उपयोग प्रयोगशालाओं में अम्ल (Acid) तथा क्षार(Base) की पहचान के लिये किया जाता है।
लिटमस पेपर दो रंगों लाल तथा नीले रंग में उपलब्ध होता है।
अम्ल नीले रंग के लिटमस पेपर को लाल कर देता है।
क्षार लाल रंग के लिटमस पेपर को नीला बना देता है।

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने