25 वी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 -देवास
Om Prakash Patidar
1-2-3 दिसंबर 2017 को देवास में 25 वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के 51 जिलो से आए प्रतिभागियों ने अपनी अपनी परियोजना का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट व पोस्टर द्वारा किया इस दौरान आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्न मंच में शाजापुर की टीम के अमेय वैजापुरकर तथा कशिश दुबे की टीम प्रथम स्थान पर रही।
शाजापुर जिले के बाल विज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत परियोजना में से कशिश दुबे द्वारा तैयार परियोजना का चयन आगामी 27-31 दिसम्बर 2017 को गांधी नगर में होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 के लिए किया गया।
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के रजत जयंती समारोह में बरकत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के पूर्व महानिदेशक डॉ.प्रमोद कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया इस कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के डॉ.डी के पांडे, बंसल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल के प्राचार्य डॉ एन. के. तिवारी, मूल्यांकन समिति के प्रमुख प्रोफेसर प्रवीण तामोट,डॉ. विपिन व्यास, डॉ. श्रीपर्णा सक्सेना, राज्य समन्वयक संध्या वर्मा सहित विज्ञान प्रसार के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक एवं सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।।
Tags:
NEWS/समाचार