30वा पश्चिम भारत विज्ञान मेला
13 से 16 नवम्बर 2017
30वा पश्चिम भारत विज्ञान मेलें का आयोजन 13 से 16 नवम्बर 2017 तक नेहरू साईन्स सेन्टर मुम्बई में किया गया। इस विज्ञान मेले में मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, राजस्थान तथा गोवा से चयनित बाल वैज्ञानिको द्वारा 30 प्रोजेक्ट एवं शिक्षकों द्वारा 15 सहायक शिक्षण सामग्री (शिक्षक प्रोजेक्ट) का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से चयनित 3 छात्र प्रोजेक्ट ( एकल), 3 छात्र प्रोजेक्ट (टीम) एवं 3 शिक्षक प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। मध्य प्रदेश टीम से सहभागिता करने के निम्नांकित प्रतिभागियो का चयन किया गया-
शिक्षक प्रोजेक्ट
श्री ओम प्रकाश पाटीदार (वरिष्ठ अध्यापक ) शास.उ.मा.वि.बेरछा,जिला
शाजापुर
श्री प्रशांत खरे (वरिष्ठ अध्यापक ) शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय
दमोह, जिला दमोह
श्रीमती दीप्ति शुक्ला (वरिष्ठ अध्यापक )
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा, जिला विदिशा
छात्र व्यक्तिगत प्रोजेक्ट
एश्वर्या सारणी तिरथबाई कलाचंद स्कूल इंदौर,
जिला इंदौर
प्रियंका सोनी शा. कन्या हाई स्कूल निवास,
जिला मण्डला
देवेन्द्र रोशन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हटा,
जिला दमोह
छात्र टीम प्रोजेक्ट
शुभम दुबे - महेश पटेल शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय दमोह, जिला दमोह
दीप्ति मंगल – चेल्सी पराशर इमानुअल
उ.मा.वि.मुरेना, जिला मुरेना
रोहित पाटीदार - शुभम पाटीदार शासकीय उ.मा.वि.कराडिया,जिला
नीमच
नेहरु
विज्ञानं केंद्र में आयोजित विज्ञानं मेले में 5 राज्यों से 15 शिक्षक
प्रोजेक्ट 15 छात्र व्यक्तिगत प्रोजेक्ट
तथा छात्र टीम प्रोजेक्ट के साथ 45
छात्र छात्राओ 15 शिक्षक प्रोजेक्ट के लिए 15 शिक्षको एवं 40 मार्गदर्शक शिक्षको
ने सहभगिता की, नेहरु विज्ञानं केंद्र में
आयोजित 4 दिवसीय विज्ञानं मेले में मुंबई के विभिन्न स्कुलो से लगभग 12000 छात्र
छात्राओ एवं लगभग 500 शिक्षक शिक्षिकाओ ने अवलोकन किया. इस दौरान 6 निर्णयको के
पेनेल ने सभी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-
शिक्षक प्रोजेक्ट
श्रीमती अश्विनी गओंकर, श्रीभुमिका
उ.मा.वि.पर्येम संकुलिम, गोवा
(Chemistry: Color of 3rd Transition Metal Element)
श्री प्रदीपकुमार निकम, चावरे मा.वि.कोल्हापुर
महाराष्ट्र
(Portable Physics Lab.)
प्रीती संतोष बेंद्रे, बालमोहन विद्यामंदिर
दादर,मुंबई महाराष्ट्र
(Sensation)
श्री ओम प्रकाश पाटीदार (वरिष्ठ अध्यापक )
शास.उ.मा.वि.बेरछा,जिला शाजापुर
छात्र प्रोजेक्ट
(गोवा)
गंधार ठाकुर एवं अनुराग कुलकर्णी प्रेजेंटेशन
हा.से.स्कूल मरगाँव
(Learning to Listen)
(छत्तीसगढ़)
एम्.डी.समीर-क्रिस्टी अन्थोनी भारत माता
उ.मा.बिलासपुर
(Waight Reducer)
(मध्यप्रदेश)
(Bio-Ethanol from Bamboo)
(राजस्थान)
शुभम शर्मा, सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग,जयपुर
(Giga Belt)
(महाराष्ट्र)
ओमकार
जगताप एवं निरंजन माने आजाद विद्यालय सांगली
(Waste
Plastic bottles in small scale industry)
30वा
पश्चिम भारत विज्ञान मेलें का आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के लिए विशेष
कार्यक्रम आयोजित किये गए-
नेहरु विज्ञानं केद्र का भ्रमण
3-D विज्ञान शो
साइंस ऑफ़ स्फीयर
लिक्विड नाइट्रोजन शो
स्पेशल लेक्चर
(Dr.James Beacham, LHC, CERN Geneva, Switzerland)
(Dr.James Beacham, LHC, CERN Geneva, Switzerland)
स्पेशल लेक्चर
(Dr.Kavi Arya IIT Mumbai)
(Dr.Kavi Arya IIT Mumbai)
साइंस ओडिसी
साइंस ऑफ़ नेचर
SDL फन ऑफ़ साइंस
स्पार्क थिएटर
आय ऍम द मदर
Tags:
NEWS/समाचार