अंधविश्वास और टोटके: नुकसान नही लेकिन क्या ऐसा सही में होता है, कि आप इन टोटको को न माने और इस कारण आपका कुछ नुकसान होता है।
ऐसे बहुत से अंधविश्वास हैं, जो लोक परंपरा से आते हैं जिनके पीछे कोई ठोस आधार नहीं होता। ये शोध का विषय भी हो सकते हैं। इसमें से बहुत-सी ऐसी बातें हैं, जो धर्म का हिस्सा हैं और बहुत-सी बातें नहीं हैं। हालांकि इनमें से कुछ के जवाब हमारे पास नहीं है। उदारणार्थ-
आप बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुक जाते हैं?
जाते समय अगर कोई पीछे से टोक दे तो आप क्यों चिढ़ जाते हैं?
किसी दिन विशेष को बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से परहेज क्यों करते हैं?
क्या आपको लगता है कि घर या अपने अनुष्ठान के बाहर नींबू-मिर्च लगाने से बुरी नजर से बचाव होगा?
कोई छींक दे तो आप अपना जाना रोक क्यों देते हैं?
क्या किसी की छींक को अपने कार्य के लिए अशुभ मानते हैं?
घर से बाहर निकलते वक्त अपना दायां पैर ही पहले क्यों बाहर निकालते हैं?
जूते-चप्पल उल्टे हो जाए तो आप मानते हैं कि किसी से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है?
रात में किसी पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोते?
रात में बैंगन, दही और खट्टे पदार्थ क्यों नहीं खाते?
रात में झाडू क्यों नहीं लगाते और झाड़ू को खड़ा क्यों नहीं रखते?
अंजुली से या खड़े होकर जल नहीं पीना चाहिए।
क्या बांस जलाने से वंश नष्ट होता है?
ऐसे ढेरों विश्वास और अंधविश्वास हैं जिनमें से कुछ का धर्म में उल्लेख मिलता है और उसका कारण भी लेकिन बहुत से ऐसे विश्वास हैं, जो लोक परंपरा और स्थानीय लोगों की मान्यताओं पर आधारित हैं।
कुछ माने जानेवाले अंधविश्वास
• प्याले भर चावल में चॉप-स्टिक को खड़ा रखने का मतलब है, किसी की मौत होगी
• दिन के वक्त, एक उल्लू को देखना अपशकुन है
• किसी समारोह में दीया बुझने का मतलब है कि वहाँ आस-पास दुष्टात्माएँ घूम रही हैं
• घर के फर्श पर छतरी गिरने का मतलब है कि उस घर में किसी का खून होनेवाला है
• बिस्तर पर टोपी रखना अशुभ है
• घंटी की आवाज़ से भूत-प्रेत भाग जाते हैं
• अगर कोई अपने जन्मदिन पर एक ही फूँक में सारी मोमबत्तियाँ बुझा दे तो उसकी दिल की मुराद पूरी होगी
• झाड़ू को बिस्तर पर टेककर रखने से उसमें रहनेवाली दुष्टात्माएँ बिस्तर पर अपना जादू कर सकती हैं
• काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ बुरा होनेवाला है
• काँटे के गिरने का मतलब आपके घर कोई आ रहा है
• हाथियों की तसवीर अगर दरवाज़े की तरफ टाँगी जाए तो यह शुभ है
• दरवाज़े की चौखट पर घोड़े की नाल लगाना मंगलकारी होता है
• घर पर आइवी की बेल चढ़ी हो तो यह उस घर को बुरी नज़र से बचाती है
• सीड़ी के नीचे से गुज़रना अपशकुन होता है
• आइना टूटने का मतलब सात साल के लिए अपशकुन होता है
• अगर काली-मिर्च बिखर जाए, तो इसका मतलब है कि आपकी अपने सबसे अज़ीज़ दोस्त के साथ तू-तू मैं-मैं होनेवाली है
• नमक बिखरने के बाद अगर उसमें से चुटकी-भर नमक अपने बाँए कंधे के ऊपर से नहीं फेकेंगे तो यह अपशकुन है
• रॉकिंग चेयर को खाली झूलता हुआ छोड़ देना भूत-प्रेतों को उसमें बैठने का न्यौता देना है
• अपने जूतों को उलटा करके रखना अपशकुन है
• किसी की मौत हो जाने पर, घर की सारी खिड़कियाँ खोल देनी चाहिए जिससे कि मरे हुए व्यक्ति का प्राण उस घर से निकल जाए।
Om Prakash Patidar
ऐसे बहुत से अंधविश्वास हैं, जो लोक परंपरा से आते हैं जिनके पीछे कोई ठोस आधार नहीं होता। ये शोध का विषय भी हो सकते हैं। इसमें से बहुत-सी ऐसी बातें हैं, जो धर्म का हिस्सा हैं और बहुत-सी बातें नहीं हैं। हालांकि इनमें से कुछ के जवाब हमारे पास नहीं है। उदारणार्थ-
आप बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुक जाते हैं?
जाते समय अगर कोई पीछे से टोक दे तो आप क्यों चिढ़ जाते हैं?
किसी दिन विशेष को बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से परहेज क्यों करते हैं?
क्या आपको लगता है कि घर या अपने अनुष्ठान के बाहर नींबू-मिर्च लगाने से बुरी नजर से बचाव होगा?
कोई छींक दे तो आप अपना जाना रोक क्यों देते हैं?
क्या किसी की छींक को अपने कार्य के लिए अशुभ मानते हैं?
घर से बाहर निकलते वक्त अपना दायां पैर ही पहले क्यों बाहर निकालते हैं?
जूते-चप्पल उल्टे हो जाए तो आप मानते हैं कि किसी से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है?
रात में किसी पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोते?
रात में बैंगन, दही और खट्टे पदार्थ क्यों नहीं खाते?
रात में झाडू क्यों नहीं लगाते और झाड़ू को खड़ा क्यों नहीं रखते?
अंजुली से या खड़े होकर जल नहीं पीना चाहिए।
क्या बांस जलाने से वंश नष्ट होता है?
ऐसे ढेरों विश्वास और अंधविश्वास हैं जिनमें से कुछ का धर्म में उल्लेख मिलता है और उसका कारण भी लेकिन बहुत से ऐसे विश्वास हैं, जो लोक परंपरा और स्थानीय लोगों की मान्यताओं पर आधारित हैं।
कुछ माने जानेवाले अंधविश्वास
• प्याले भर चावल में चॉप-स्टिक को खड़ा रखने का मतलब है, किसी की मौत होगी
• दिन के वक्त, एक उल्लू को देखना अपशकुन है
• किसी समारोह में दीया बुझने का मतलब है कि वहाँ आस-पास दुष्टात्माएँ घूम रही हैं
• घर के फर्श पर छतरी गिरने का मतलब है कि उस घर में किसी का खून होनेवाला है
• बिस्तर पर टोपी रखना अशुभ है
• घंटी की आवाज़ से भूत-प्रेत भाग जाते हैं
• अगर कोई अपने जन्मदिन पर एक ही फूँक में सारी मोमबत्तियाँ बुझा दे तो उसकी दिल की मुराद पूरी होगी
• झाड़ू को बिस्तर पर टेककर रखने से उसमें रहनेवाली दुष्टात्माएँ बिस्तर पर अपना जादू कर सकती हैं
• काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ बुरा होनेवाला है
• काँटे के गिरने का मतलब आपके घर कोई आ रहा है
• हाथियों की तसवीर अगर दरवाज़े की तरफ टाँगी जाए तो यह शुभ है
• दरवाज़े की चौखट पर घोड़े की नाल लगाना मंगलकारी होता है
• घर पर आइवी की बेल चढ़ी हो तो यह उस घर को बुरी नज़र से बचाती है
• सीड़ी के नीचे से गुज़रना अपशकुन होता है
• आइना टूटने का मतलब सात साल के लिए अपशकुन होता है
• अगर काली-मिर्च बिखर जाए, तो इसका मतलब है कि आपकी अपने सबसे अज़ीज़ दोस्त के साथ तू-तू मैं-मैं होनेवाली है
• नमक बिखरने के बाद अगर उसमें से चुटकी-भर नमक अपने बाँए कंधे के ऊपर से नहीं फेकेंगे तो यह अपशकुन है
• रॉकिंग चेयर को खाली झूलता हुआ छोड़ देना भूत-प्रेतों को उसमें बैठने का न्यौता देना है
• अपने जूतों को उलटा करके रखना अपशकुन है
• किसी की मौत हो जाने पर, घर की सारी खिड़कियाँ खोल देनी चाहिए जिससे कि मरे हुए व्यक्ति का प्राण उस घर से निकल जाए।