स्कूल बस का रंग ‘पीला’ ही क्यों होता है?
Om Prakash Patidar
आपके मन में भी आया हो की स्कूल बसों का रंग पीला (Yellow)ही क्यों होता है ?
आखिर क्या खास वजह है की पीले रंग को इतनी तवज्जो दी जा रही है?
इसके पीछे की वजह है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और अन्य किसी भी रंग की तुलना में ये आंखों को जल्दी दिखाई देता है।
सुरक्षा कारणों के सड़क मार्गों पर भी ट्रैफिक लाइट और खास सांकेतिक बोर्ड को पीले रंग में रंगा जाता है।
कोहरे में अगर आप यात्रा करते है तब भी पीले रंग की लाइट्स की आपके सबसे ज्यादा काम आती है। सुरक्षा कारणों के चलते ही स्कूलों की बस को पीला रंगा जाता है ताकि होने वाले हादसों को काम किया जा सके और नुक्सान से बचा जा सके।
इसी कारण से माननीय सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के आदेश अनुसार स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए।