कैलकुलेटर के C और CE जैसे बटन किस काम आते है ?

कभी सोचा है किस काम आते है कैलकुलेटर के M+या M- बटन ?
Om Prakash Patidar


कैलकुलेटर एक ऐसी डिवाइस है जिसका उपयोग दुनियाभर में किया जाता है। गणितीय सवालों को हल करनें में किया जानें वाला इसका उपयोग कई तरह से आवश्यक है। वेसे कैलकुलेटर का उपयोग हम समय जोड़, घटाना, गुणा, भाग,प्रतिशत निकालने में करते है। इन कामो के लिए इसमे +,-,×,÷,"= तथा ℅ चिन्ह होना पर्याप्त है।
लेकिन इसमें इसके अतिरिक्त और भी दूसरे बटन जैसे C और CE  होते है।कैलकुलेटर के कुछ बटन ऐसे होते है जिनके बारे में आप  सोचते होंगे कि ये बटन क्यो होते है? इंनका उपयोग किस तरह करना होता है?
चलिए में आपको बताता हु इन दोनों ही बटन का इस्तेमाल संख्या को डिलीट करनें के लिए किया जाता है। लेकिन वहीं CE(clear entry) बटन का इस्तेमाल कैलकुलेटर में लिखी गई संख्या के आखिरी अंक को डिलीट करने के लिए होता है।

उदाहरण के लिए आपने कैलकुलेटर में 12× 7+3-2 ये संख्या लिखी है गलती से अंत में 2 के स्थान पर आपको 3 लिखना था तो आप CE बटन दबाकर अंतिम अकं को डिलीट कर सकते है। यह बटन लंबी संख्या को डिलीट कर सकते है यह बटन लंबी संख्या डिलीट करने के काम भी आता है C के बटन का उपयोग कैलकुलेटर में लिखी संख्या को डिलीट करना होता है।

चलए एक एक- कर कैल्कुलेटर के इन बटन की बात करते है-

1. CE – वैसे तो CE और C दोनों बटन कैलकुलेटर में संख्या को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल होते है, लेकिन CE मतलब क्लियर एंट्री बटन का उपयोग कैलकुलेटर में की गयी लम्बी कैलकुलेशन के आखिरी संख्या को डिलीट करने के लिया किया जाता है, जैसे आपने कैलकुलेटर में 96+259+541 की कैलकुलेशन करना चाहा,  तो आप 541 की संख्या को CE बटन दबाकर डिलीट कर सकते है |

2. C – वहीँ अगर आपने C बटन को दबाया तो पूरी गणना 96+259+541 ही साफ़ हो जाएगी |

3. AC – इसका मतलब होता है आल क्लियर, ये  बटन भी वहीँ काम करता है जो C बटन करता है |

4. M+ या M- – ये बटन कैलकुलेटर के स्क्रीन पर मौजूद संख्या को उसकी मेमोरी में मौजूद संख्या से जोड़ने या घटाने के काम में आता है, जैसे की किसी  गणना में आपको स्क्रीन पर लिखी संख्या को आगे की गई किसी गणना से जोड़ना या घटाना है तो आप इस बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

5. MRC – इस बटन है अर्थ है मेमोरी रिकॉल, कैलकुलेटर में पहेले से दर्ज किसी संख्या को वापस बुलाने या इस्तेमाल करने के काम में आता है।

6. MC – इसका शाब्दिक अर्थ है मेमोरी क्लियर, इस बटन से आप कैलकुलेटर की मेमोरी को साफ़ कर सकते हो, ताकि उसमे फिर से किसी नई कैलकुलेशन के लिए जगह बनायीं जा सके।
आपको ये जानकारी केसी लगी Comments कर अवश्य बताये।
जानकारी उपयोगी हो तो इसे अपने छात्रों,मित्रो तक Share अवश्य कीजिये।

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने