Why do B-Complex vitamins smell bad?
Om Prakash Patidar
अधिकांश विटामिन B काम्प्लेक्स में तेज़ में गंध आती है। यह गंध इन विटामिन्स के घटको के कारण से होती है जैसे विटामिन B1 जैसा इसका रासायनिक नाम है, थायमिन थियामिन शब्द "थिया" से बना है यह "थियोल" जैसा ही है और इसका मतलब है "सल्फर"। सल्फर के सभी योगिक विशेष गंध वाले होते है। विटामिन B काम्प्लेक्स लेने के बाद हमारे शरीर से (पसीने के कारण) भी गंध आती है, क्योकि विटामिन B जल में घुलनशील होने से इसकी अतिरिक्त मात्रा पसीने और मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाती है। इसी कारण विटामिन B काम्प्लेक्स लेने के बाद मूत्र का रंग पीला (Yellow) हो जाता है।