Why is there a chronic pain in joints in cloudy and winter season?
Om Prakash Patidar
कुछ लोगो को बारिश के मौसम में या आसमान में बादल होने पर पुरानी टूटी हुई हड्डी और पुरानी चोट जहाँ टांके (Stich) लगे हो उस स्थान पर दर्द होने लगता है। या कभी कभी मौसम की इस परिस्थिति में जोड़ो पर दर्द की शिकायत रहती है।
ऐसा क्यों होता है?
इसके पीछे क्या कारण हो सकते है?
आइये इसे जानने का प्रयास करते है-
जब आकाश में बादल छा जाते हैं तो बारिश की संभावना बढ़ जाती है और इससे होने वाली नमी (Moisture) जोड़ों में दर्द व अकडऩ बढ़ा देती है। नमी वजह से वातावरण में दबाव की कमी से शरीर का द्रव रक्त वाहिकाओं से होते हुए टिश्यू तक जाने लगता है, जिससे सूजन और उन टिश्यू की नसों में दबाव होने लगता है, साथ ही प्रभावित जोड़ों में द्रव बढऩे लगता है। ये जोड़ टखने, घुटने, नितम्ब, रीढ़, उंगलियों या शरीर के किसी भी हिस्से के हो सकते हैं। कई बार ये सूजन अंदरूनी होती है। सूजन आने से नसों में खिंचाव पैदा होता है। वे नाजुक हो जाती हैं। यही खिंचाव दिमाग को दर्द का संकेत देता है, जिससे हमें शरीर में दर्द महसूस होता है।