क्या पेड़-पौधे बारिश को आकर्षित करते हैं?

Does trees attract rain?
Om Prakash Patidar

हम सभी ने किताबो में जरूर पड़ा होगा कि पेड़-पौधे बारिश को आकर्षित करते हैं। तो क्या इन पेड़ पौधों में चुम्बकीय गुण होता है जो यह बादल/बारिश को आकर्षित करते है। मेरे अनुसार तो बदलो और बारिश में ऐसा कोई चुम्बकीय रिश्ता नही होता है।
वास्तव में पेङ पौधे बारिश को कतई आकर्षित नही करते है।परन्तु  जिन स्थानों पर पेङ पौधे या जंगल होते हैं, वहाँ के वायुमण्डल की हवा में नमी की अधिकता के कारण ठण्डक अधिक होती है, हवा में नमी अधिक इसलिए होती है, क्योंकि पेङ पौधे अपना भोजन बनाने के लिए पृथ्वी से जो पानी जङों द्वारा सोखतें हैं, उस पानी की काफी मात्रा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान पत्तियों के निचले भाग में स्थित रंध्रों ( Stomata ) द्वारा वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से हवा में उङती रहती है, जिससे आसपास की हवा नमीयुक्त होकर ठण्डी हो जाती है, जब उस ठण्डे वायुमण्डल के ऊपर से जलवाष्प से युक्त बादल गुजरते हैं, तो बादलों की जलवाष्प वायुमण्डल की ठण्डी हवा के सम्पर्क में आकर संघनित होना शुरु हो जाती है, संघनन की इस क्रिया को ही हम बारिश कहतें हैं। कहने का तात्पर्य है कि पेड़ पौधे बारिश और बादलो को आकर्षित तो नही करते (नही तो बदल धरती पर ही आ जाते) लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से जलवाष्प द्वारा बारिश करवाते है। इसलिए खूब पेड़ लगाइए। धरती को सुंदर बनाइये।

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने