शर्म और गुस्से से चेहरा लाल क्यो हो जाता है?

Why does our face become reddish aur pink with shame and anger? 
Om Prakash Patidar

आपने अक्सर सुना होगा कि शर्म से उसका चेहरा लाल हो गया।
अब भला शर्म से चेहरा लाल होने का क्या संबंध है। और गुस्से से तो चेहरा तमतमा उठता है। मतलब और भी ज्यादा लाल हो जाता है।
क्या यह सिर्फ एक कहावत है या इसमे सच्चाई भी है। हमारे शरीर मे बहुत सी क्रियाएं भावनात्मक रूप से चलती है, गुस्सा व शर्म भी उसी श्रेणी में आते है। शर्मिंदगी उसी प्रणाली द्वारा नियंत्रित होती है जो आपकी गुस्से की प्रतिक्रिया को सक्रिय करती है, उसे सहानुभूति तंत्रिका तंत्र (sympathetic Nervous System) कहते है। यह प्रणाली अनैच्छिक है, जिसका अर्थ है कि हम वास्तव में प्रक्रियाओं को पूरा करने के बारे में नहीं सोचते हैं। यह तंत्र हमारे चेहरे की तंत्रिकाओं का उपयोग रासायनिक ट्रांसमीटर (Hormone)  एड्रेनालाईन (Adrenaline) से  संकेत देने के लिए होता है। इस संकेत से रक्त शिराएं चौड़ी हो जाती है परिणामस्वरूप हमारे चेहरे में नसों का फैलाव होता है। और समय से अधिक रक्त प्रवाह होने लगता है। शर्मिंदगी और गुस्से में इन नसों में अधिक मात्रा में रक्त दौड़ने लगता है।
इसी कारण से शर्मिंदगी और गुस्से में हमारा चेहरा लाल हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने