फेवीक्विक कुछ भी चिपका देता है लेकिन जिस ट्यूब में रखा जाता है वह उस ट्यूब से क्यो नही चिपकता है?

Feviquick sticks anything but why the tube doesn't stick?
Om Prakash Patidar

फेवीक्विक या कोई दूसरे ब्रांड का सुपर गम मुख्य रूप से साइनोअक्रिलेट(Cyanoacrylate) मुख्य रूप से cyanoacrylate ester का किसी उचित विलायक (solvent) जैसे  acetone, nitromethane or  DMSO(dimethl sulphoxide) का मिश्रण होता है। यह वायु व नमी के साथ चरण क्रिया कर दो सतह को चिपका देता है, अब प्रश्न है कि फेवीक्विक कुछ भी चिपका देता है लेकिन जिस बोटल वह क्यो नही चिपकती क्योकि फेवीक्विक जिसे सुपर गम भी कहा जाता है, वायु व नमी के संपर्क में आने पर रासायनिक क्रिया कर दो सतह को चिपका देता है।
वह जिस सैशे में रखा होता है वह वायुरोधी (airtight) व नमी रहित होने के कारण सैशे से नही चिपकता है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने