Snake Awareness Online Quiz


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष (YASH) 2021 अंतर्गत साइंस सेन्टर (ग्वा.) मध्यप्रदेश के सहयोग से   स्वास्थ्य जागरूकता अंतर्गत बरसाती मौसम में जहरीले जानवरों आदि से बचाव , सांप से संबंधित सामान्य जानकारी तथा इन जीवों के संरक्षण के उद्देश्य से दिनांक 08/08/21 को रात्रि 08:00 बजे से 08:30 बजे तक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा।

इस क्विज में चयनित जिलों (शाजापुर, राजगढ़, होशंगाबाद तथा शहडोल) के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 विजेताओ को राज्य स्तरीय लाइव ऑनलाइन क्विज में भाग लेना का अवसर प्राप्त होगा।

क्विज में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

👇👇

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें

https://forms.gle/bYhEpzLZPtHqcfAR7


नोट-

1. क्विज में सामान्य प्रतिभागी के रूप में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।*


2. क्विज की लिंक दिनांक 08/08/21 को रात्रि 08:00 खुलेगी तथा यह रात्रि बजे से 08:30 बजे बंद कर दी जाएगी।।

11 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. उन सभी शिक्षकों को मै सबसे पहले बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो इस प्रकार के कार्यक्रम के दौरान हम विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास करने के साथ साथ ऐसे रोचक तथ्यों से हमें अवगत करा रहे है।🙏🙏🙏🙏
    🙂मै इस प्रकार के ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विभिन्न तथ्यों को जान रही हूं और समझ पा रही हूं ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
    🙂इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से ही मुझे जीवों के संरक्षण के लिए प्रेरणा मिलती है।
    🙂इस प्रकार के प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मै बहुत सी नई चीजें सीख पा रही हूं ।इसके लिए पुनः सभी शिक्षकों को धन्यवाद।🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी सक्रियता एवं प्रोत्साहन निश्चित रूप से हमारे लिए महत्वपूर्ण है

      हटाएं
  2. मैं उन सभी शिक्षकों को शुक्रिया अदा करता हूं की वह ऐसे ऑनलाइन प्रोग्राम करा रहे हैं जिससे विद्यार्थी को कुछ नया सीखने को मिल रहा है अब प्रश्नोत्तरी परीक्षाऑनलाइन शिक्षक विद्यार्थी को करा रहे हैं जिससे वह अपने जीवन में कुछ नया सीख रहे हैं ऐसे ही शिक्षक आप प्रश्नोत्तरी परीक्षा कराते रहिए जिससे बच्चे को कुछ नया सीखने को मिले आज का टॉपिक है जीवो के संरक्षण के लिए प्रेरणा यह टॉपिक है जिससे विद्यार्थी को प्रेरणा मिलती है ऐसे ही प्रश्नोत्तरी परीक्षाएं आप सभी कराते रहिए मैं गुड आफ्टरनून एंड राधे राधे👌👌👌👌👌👍👍👍👍👍💐💐💐💐💐☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️

    जवाब देंहटाएं
  3. इस ऑनलाइन क्विज़ के माध्यम से बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई ।जिस ओर हमारा ध्यान नही जाता ।इस प्रकार का प्रयास scientific awareness उतपन्न करता है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. You are right👌👌 ❤

      हटाएं
    2. बहुत-बहुत धन्यवाद आप की प्रेरणा से ही हम सब इस प्रकार की गतिविधि को कर पाते हैं

      हटाएं
  4. मुझे बहुत बहुत अच्छा लगता है ऐसी पृतियोगिताओ में भाग लेना व इससे मेरा नोलेज और बढ जाता है, यह बहुत दिलचस्प लगते हैं 🤞❤✌👌🙏😀😀

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको प्रतियोगिता पसंद आए बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
और नया पुराने