Childerens Biodiversity Register field work


बाल जैव विविधता पंजी बनाने वाले विद्यार्थी पहुंचे कृषि विज्ञान केंद्र।  देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के छात्र भरत बैरागी, संदीप मौर्य, ब्राइट सिंह, समर खान, उवेस खान,नरेंद्र तंवर तथा यशराज बडेरा सहित अन्य विद्यार्थी  अपने शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार तथा राजेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे।

कृषि विज्ञान पहुंचकर इन बच्चों ने कृषि विज्ञान केंद्र में लगाई जा गई विभिन्न फसलों की जानकारी ली साथ ही जैविक खेती करने वाले किसानों से भेंट की और उनसे मशरूम सहित अन्य फसलों को उगाने, हैड्रोजेल  के उपयोग तथा जैविक कृषि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 35 फसलों के लोकार्पण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र पर बच्चों ने देखा। 

इस वर्तुअल कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफ़ा देते हुवे 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय में बन रही जैव विविधता पंजी के प्रभारी ओम प्रकाश पाटीदार ने उपस्थित किसानों से बात करते हुए उन्हें अपने कृषि कार्य के साथ-साथ स्थानीय जैव विविधता के संरक्षण के बारे में बताते हुए अपील करते हुवे कहा कि कृषि कार्य में फसल उत्पादन का अपना महत्व होता है। इसी कारण किसान अत्यधिक उर्वरक तथा कीटनाशक का उपयोग कर रहे है। यह कीटनाश अनेक लाभदायक कीटो को धीरे धीरे नष्ट कर रहे है, लेकिन कृषि में उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ हमें स्थानीय जैवविविधता को बचा के रखना होगा और इस कड़ी में किसान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र समन्वयक डॉ जी आर अम्बवतिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. धाकड, डॉ. गायत्री वर्मा, एवं डॉ. मुकेश सिंह से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने