Why a cotton ball found in our navel?

 हमारी नाभि में रुई से क्यों बन जाते हैं?

हम सभी अपने शरीर को साफ करने के लिए प्रतिदिन स्नान करते है इस दौरान यथा संभव प्रत्येक अंग की सफाई भी करते है। लेकिन कुछ लोगों को इस बात की शिकायत करते पाया जाता है कि जब वह अपनी नाभि को साफ करते है तब उसमे से रुई जैसा पदार्थ निकलता है। आपके मन में भी विचार आ रहा होगा कि आखिर नाभि में रुई कहाँ से आती है? आइये इस प्रश्न का उत्तर खोजने का प्रयास करते है।

नाभि में बनने वाली रुई की चर्चा करने के पहले यह जान लेते है कि नाभि क्या है? नाभि हमारे पेट पर पाया जाने वाला एक गड्डा (Hole) है। यह जन्म के समय  माँ की नाल से जुड़ा हुआ भाग होता है जिसे जन्म के समय डॉक्टर्स द्वारा बच्चे की गर्भनाल से काटने के बाद बाँधकर अलग किया जाता है। इस गड्डे को कई नामों जैसे नाभि (Navel), सुंडी तथा Belly Button के नाम से जाना जाता है।

अब बात करते है नाभि में बनने वाली रुई की तो इस समस्या को नाभि की रुई (Navel Fluff)  अथवा Belly Button Lint (बीबीएल) कहते हैं, यह समस्या अक्सर मध्यम आयु वर्ग के ज्यादा बाल वाले पुरुषों में पायी जाती है। सिडनी विश्वविद्यालय के कार्ल क्रूसजेलिनीकी के अनुसार हम जो भी कपड़े पहनते है उन कपड़ों का जो हिस्सा हमारी नाभि के इर्द-गिर्द होता है, कपडे तथा हमारे शरीर के मध्य होने वाले घर्षण के कारण नाभि में रुई का गुच्छा बन जाता हैं, धागों से निकलने वाले रुई के कण नाभि में एकत्रित होकर नाभि की रुई (Navel Fluff)  में परिवर्तित हो जाते हैं। हम जितना पुराना कपडा पहनते है उतना ही कम Navel fluff जमा होता है, नाभि में रुई बनना कोई चिंता का विषय नहीं है, ना ही अपमान कि कोई बात ये शरीर की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने