मक्खियाँ अपनी टांगो को आपस में क्यों रगड़ती रहती है?
आपने
खिडकियों पर बैठी मक्खियों को जब कभी ध्यानपूर्वक देखा होगा तो पाया होगा कि वह
अपने पैरों को आपस में रगड़ती रहती हैं। आपके मन वे विचार आया होगा कि आखिर मक्खियाँ
अपनी टांगो को आपस में क्यों रगड़ती रहती है? आइये इस प्रश्न का उत्तर खोजने का प्रयास
करते है।
मक्खियां 6 पैरों वाले कीट होते है, यह हमारे घरों के आसपास पाए
जाते है। यदि ध्यानपूर्वक देखे तो हम पाते है कि मक्खियाँ न सिर्फ अपनी पिछली टांगो को आपस में रगड़ती रहती है बल्कि वह अपनी अगली तथा पिछली टांगों की
सहायता से अपने सिर तथा पंखों को भी लगातार साफ
करती रहती है। ऐसा करने से वह उनके एंटीना पर उपस्थित संवेदी अंग (Sense Receptors) तथा आँखों को साफ़
करती है। क्योकि इन्ही संवेदी अंगो की सहायता से अपना भोजन तथा जीवन साथी (Mates) को ढूंढती हैं। मक्खियाँ अपनी पिछली टांगों को आपस में रगड़ कर पंख तथा पैर की लगातार
साफ करती रहती है ताकि साफ-सुथरे पंखों की सहायता से वह आसानी से उडान भर सके।