Why does urine come while bathing?

 नहाते समय पेशाब क्यों आती है?

हाते समय न चाहते हुए भी पेशाब आने की अवस्था को Peeing in the shower कहा जाता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार 76 प्रतिशत लोगो को नहाते समय पेशाब करने की इच्छा होने लगती है। आपके मन में विचार आ रहा होगा कि यह कैसे बकवास विषय पर चर्चा हो रही है? क्या आप के साथ तो ऐसा नही होता है? चलिए इस विषय भी बात कर लेते है।

इस विषय को पढ़ते समय ज्यादातर लोग अपनी नाक सिकोड़ेंगे, लेकिन वास्तविकता में आप भी कई बार ऐसा करते हैं। आप मानें या ना मानें लेकिन ज्यादातर लोग नहाते समय बाथरूम में पेशाब करना पसंद करते हैं। या नही करते तो भी उनको पेशाब करने का मन तो होता ही होगा। ऐसा होने के पीछे भी एक महत्वपूर्ण शारीरिक (Physiological) कारण है। नहाते समय जब हमारा शरीर ठंडे पानी के संपर्क में आता है तब शरीर का तापमान गिरने से शरीर थोडा सा सिकुड़ जाता है। शरीर की सिकुडन के कारण कुछ अंग जैसे मूत्राशय (Urinary Bladder) पर दबाव पडता है परिणामस्वरूप हमारा मूत्र तंत्र सक्रिय हो जाता है। इस कारण से हमारी मूत्र त्यागने की इच्छा प्रबल हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग आलस के कारण कहीं और जाकर पेशाब करने की बजाय नहाते वक्त बाथरूम में ही पेशाब करना पसंद करते हैं। यह भी हो सकता है हम हमारे संस्कार के कारण या तो मूत्र त्याग की इच्छा को रोक लेते है या टॉयलेट में जाकर पेशाब करते है। लेकिन कुछ लोग स्विमिंग पूल, नदी, तालाब या बाथरूम में शावर में नहाते समय पेशाब कर देते है। अमेरिका, ब्रिटेन तथा कनाडा सहित कुछ देशों में स्विमिंग पूल में लोगों द्वारा पेशाब कर देने की समस्या से निपटने के लिए स्विमिंग पूल के पानी में मूत्र सूचक पदार्थ (Urine Indicator Die) डाली जाती है ताकि पानी में पेशाब करने वालो की पहचान की जा सके। कनाडा में लोगों को स्विमिंग पूल में नहाने के बाद आँखों में जलन तथा त्वचा में संक्रमण की समस्या को समझने के लिए किये गए सर्वेक्षण में दो शहरों के 31 स्वमिंग पूल के पानी से लिए गये 250 नमूनों के 8 लाख 30 हजार लीटर पानी में लगभग 75 लीटर मूत्र की मात्रा पायी गयी। आप भी अब से स्विमिंग पूल में नहाते समय सावधान रहिये, विशेषकर स्विमिंग पूल के पानी को मुहं में भूल कर भी मत लीजिये।


1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने